जहानाबाद:कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद सदर अस्पताल में अतिरिक्त ओपीडी 19 मई से प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें जनरल ओपीडी जनरल मेडिसिन, पीडिया, डेंटल, ऑर्थो, गाईनी, नेत्र ईएनटी जैसे स्पेशेलाइजड चिकित्सा को प्रारंभ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
ड्यूटी चार्ट निर्धारित करने का निर्देश
बता दें कि बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया कि स्पेशलाइजड ओपीडी को प्रारंभ करने और उसे सुचारू रूप से कार्यरत रखने के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट निर्धारित की जाए. इसके साथ ही ससमय उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें. साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संबंधित चिकित्सक से परामर्श लेने के दौरान कॉरीडोर में लगने वाली भीड़ संधारण के लिए उचित व्यवस्था करें.