जहानाबाद:कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अब जिले में दिनांक 1अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है.
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 का टीकाकरण का अगला लक्ष्य शिक्षकों, उनके परिवार और स्कूल जाने वाले छात्रों के माता-पिता को जागरूक करते हुए अगले 3 दिनों के अंदर टीकाकरण प्रक्रिया को कराना सुनिश्चित करेंगे.
इसके साथ ही डीपीएम जीविका को भी निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से माइक्रो प्लान बना कर जीविका दीदियों तथा उनके परिजनों का टीकाकरण शुरू करेंगे.