जहानाबाद: जिले में समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय और जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य रूप से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.
बैठक में कई विषयों पर की गई चर्चा
इस बैठक में मुख्य रूप से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. सबसे पहले मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यथाशीघ्र शुरू करने और सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की गई. साथ ही साथ वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अति आवश्यक बताया गया, मोटरसाइकिल चालक द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करने जैसे अन्य कई जानकारी दिया गया.
नियमों के उल्लंघन पर देने पड़ेंगे जुर्माना
वहीं उन्होंने बताया कि नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनसे जुर्माने की राशि वसूली जाए. साथ ही साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर चर्चा की गई. इसमें सारे पदाधिकारियों ने अपना-अपना विचार देते हुए कहा कि शहर के दोनों ओर जो अतिक्रमण लगाया जाता है उसे हटाया जाए, जिससे जाम की समस्या से जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा. डीएम नवीन कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि इन सारे नियमों को कड़ाई से पेश करें और यथा शीघ्र कार्रवाई करने.