बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर चलंत चापाकल मरम्मति दल को किया रवाना - जिलाधिकारी नवीन कुमार

सात प्रखंडों में 14 चलंत चापाकल मरम्मति दल को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दल के साथ गाड़ी में चापाकल के मिस्त्री, सामान इत्यादि होंगे.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Apr 28, 2020, 5:16 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:49 PM IST

जहानाबाद:जिले के घोसी थाना क्षेत्र के गोरखपुर पंचायत के महाबलीपुर गांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में चापाकल खराब होने से लॉकडाउन पीरियड में लोगों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसको देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने चलंत चापाकल मरम्मति दल को रवाना किया.

सात प्रखंडों में 14 चलंत चापाकल मरम्मति दल को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दल के साथ गाड़ी में चापाकल के मिस्त्री, सामान इत्यादि होंगे, जो इलाके में जाकर सभी खराब पड़े चापाकल को ठीक करेंगे. बता दें कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई सरकारी चापाकल खराब पड़े हैं. पीएचईडी विभाग ने गर्मी शुरु होने से पहले पहल करते हुए सभी प्रखंडों में यह काम शुरु किया है.

चलंत चापाकल मरम्मति दल

नए चापाकलों का प्रस्ताव पास
डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 11,000 सरकारी चापाकल है. इसमें लगभग 1,100 चापाकल खराब पड़े हैं, जिसे ठीक किया जाएगा.वहीं पूरे जिले में 200 नए चापाकल लगवाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले एक दो महीने में सर्वे कराकर 200 चापाकल जरूरी इलाके में लगाए जाएंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details