जहानाबाद: जल जीवन हरियाली और मनरेगा को लेकर डीएम नवीन कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. लॉक डाउन की वजह से सरकार की कई योजना बंद थी. जिसको अब शुरू करा दिया गया है. मुख्यमंत्री के आदेश पर काम में तेजी लाने के लिए सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है.
जहानाबाद: DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्य शुरू करने का दिया आदेश - जहानाबाद डीएम नवीन कुमार
जहानाबाद में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जल-जीवन-हरियाली ओर मनरेगा के कार्य को शुरू करने का आदेश दिया है.
मास्क लगाकर कार्य करेंगे मजदूर
जिले में जो काम बाकी रह गए हैं, उन्हें भी शुरू करने का आदेश दिया गया है. कार्य कर रहे है मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. वहीं कार्यस्थल पर सेनेटाइजर और हैंड वॉश भी रखना है. साथ ही सभी मजदूर मास्क लगाकर कार्य करेंगे.
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली ओर मनरेगा को लेकर बैठक की गई है. इस योजना में जो कार्य लॉक डाउन में बंद हो गए थे, अब इसकी शुरूआत की गई है. इसमें ओर तेजी लाने के लिए बैठक की गई है.