बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम-डीडीसी ने किया पौधारोपण, लोगों से भी की पौधा लगाने की अपील

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर डीएम ने समाहरणालय स्थित विकास भवन परिसर में पौधारोपन किया. इस मौक पर उनके साथ कई समाहरणालय कर्मियों ने पेड़ लगाए.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jun 5, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 8:57 PM IST

जहानाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार और डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता सहित कई कर्मियों ने समाहरणालय स्थित विकास भवन परिसर में पौधारोपन किया. इस अवसर पर आम, अमरूद आदि कई तरह के पौधे लगाए गए. वहीं जिले के लगभग सभी विभागों ने पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया.

मौके पर मौजूद डीएम ने बताया कि हम सभी को पर्यवारण की रक्षा करनी है. पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करना हमारा धर्म है. अगर धरती पर वृक्ष नहीं होगें तो शुद्ध जल और शुद्ध हवा आदि नहीं मिल पाएगा. इसलिए हम लोगों को वृक्षों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए. तभी हम लोग पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

सभी हर साल लगाएं एक पौधा
वहीं डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हर व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. ताकि पर्यावरण साफ रहे और हम सभी को शुद्ध वातवरण मिले. इस मौके पर सभी कर्मियों ने 1 पेड़ का पौधा विकास भवन परिसर में लगाया.

Last Updated : Jun 6, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details