बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: फल्गु नदी में अचानक आयी बाढ़ से टूटा डायवर्सन, कई गांवों का संपर्क भंग - जहानाबाद-राजगीर सड़क

जिले में शर्मा गांव के पास पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण नये पुल का निर्माण हो रहा है. इसीलिए जहानाबाद-राजगीर सड़क पर फल्गु नदी में डायवर्सन निर्माण कर आवागमन किया जा रहा था, लेकिन तेज पानी आने से डायवर्सन टूट गया है और आवागमन बंद हो गया.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Aug 15, 2020, 6:12 PM IST

जहानाबाद:जिले में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण फल्गु नदी में अचानक बाढ़ आ गई है. जिससे जहानाबाद-इस्लामपुर सड़क पर शर्मा गांव के पास बना डायवर्सन टूट गया. इसके कारण शर्मा, नंदना, जिंजी, सरथुआ, बाजीतपुर, डोंगरा और लोदीपुर जैसे कई गांवों का जिला मुख्यालय और घोसी प्रखंड से संपर्क टूट गया.

आवागमन हुआ बंद
दरअसल, शर्मा गांव के पास पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण नए पुल का निर्माण हो रहा है. इसीलिए जहानाबाद-राजगीर सड़क पर फल्गु नदी में डायवर्सन निर्माण कर आवागमन किया जा रहा था, लेकिन तेज पानी आने से डायवर्सन टूट गया और आवागमन बंद हो गया.

घोसी प्रखंड के कई गांव का घोसी बाजार से संपर्क टूट जाने के कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत वैसे व्यक्ति को हो रही है, जो बीमार हैं, क्योंकि घोसी प्रखंड के कई इलाकों का इलाज घोसी पीएचसी में कराया जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों हो रहा नुकसान
प्रदेश में लॉकडाउन होने के कारण प्राइवेट क्लिनिक भी बंद पड़े हैं. इसलिए सरकारी अस्पताल के भरोसे ही मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे समय में डायवर्सन टूट जाने के कारण अब मरीजों का घोसी पीएसी में इलाज नहीं हो सकेगा.

वहीं ज्यादा वर्षा होने के कारण किसानों को भी भारी क्षति हो रही है. कई गांव में धान की फसल पानी में डूब जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है. जैसे वीरपुर, रामपुर, माधवपुर, मीरा और बीघा गांव में किसानों की लगी धान की फसल अधिक पानी होने के कारण खराब हो रही है और किसान लाचार और विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details