जहानाबादः जिले के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार ने काको मोदनगंज घोषी प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ लॉक डाउन को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी मुखिया को निर्देश दिया कि अपने पंचायतों में नाली की सफाई कराएं. साथ ही सैनिटाइज करें और 3 दिनों के अंदर मनरेगा योजना को चालू कराएं. वहीं, उन्होंने कहा कि इस योजना को चालू कराने के लिए सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराएं. सभी ईंट उद्योगों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए चालू करने का निर्देश दिया.
जहानाबादः DM ने लॉक डाउन को लेकर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ की बैठक
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में मेडिकल की 24 टीम गठित की गई है और सभी टीम एक-एक दिन बारी-बारी से पंचायतों में जाकर मरीजों का इलाज करेगी. लोगों की समस्या से अवगत होते हुए जो अत्यंत गरीब हैं और जिन्हें राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.
डीएम ने की बैठक
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में मेडिकल की 24 टीम गठित की गई है और सभी टीम एक-एक दिन बारी-बारी से पंचायतों में जाकर मरीजों का इलाज करेगी. लोगों की समस्या से अवगत होते हुए जो अत्यंत गरीब हैं और जिन्हें राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.
मेडिकल की 24 टीम गठित
जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी को भी जिले में भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. आप सभी लोग मेहनत कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अभी तक कोई कोरोना वायरस मरीज हमारे जिले में नहीं मिला है.