जहानाबाद:जिले के अब्दुल बारी भवन में जिला परिषद के अध्यक्ष आभा रानी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कोरोना संक्रमण महामारी के चलते कई महीनों से जिला परिषद की बैठक नहीं की गई है.
जहानाबाद में जिला परिषद की बैठक, विकास कार्यों की हुई चर्चा - उप विकास आयुक्त
जहानाबाद के अब्दुल बारी भवन में जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में परिषद के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के बारें में बताया.
जिला परिषद की बैठक
उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैठक नहीं होने से विकास कार्यों की भी समीक्षा नहीं की गई. जिसकी वजह से जिले के कार्यों की स्थिति का पता नहीं चल सका है. इन्हीं सब बातों को लेकर शनिवार को बैठक का आयोज किया गया. इस बैठक में 15वें वित्त आयोग पंचम वित्त में जो सरकार की ओर से राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही सभी जिला परिषदों को कैसी योजना लानी है, किस योजना में कितनी राशि खर्च की जाएगी. इन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
विकास गति हुई धीमी
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद की विकास गति मंद पड़ गई है. उसमें भी तेजी लाने के लिए कहा गया. इस दौरान बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया. इस बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे.