बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: जिला प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान - आशा कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को स्थानीय कारगिल चौक पर मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई.

Jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Oct 21, 2020, 2:02 AM IST

जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को स्थानीय कारगिल चौक पर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. आयुक्त मगध प्रमंडल गया असंगबा चुबा आओ और जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि के तहत आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका द्वारा छाता अभियान और आमंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रंगोली से किया गया मतदाता को जागरूक
इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल गया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कारगिल चौक पर बनी रंगोली जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का अच्छा प्रयास है. उन्होंने जिले के मतदाताओं को आमंत्रित करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत आमंत्रण रथ के परिचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को काफी सराहा. उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत इसी प्रकार के रचनात्मक गतिविधियों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सकते है. साथ ही छाता अभियान में भाग लेने वाले महिलाओं के छाते पर मतदाता जागरूकता संदेश को देखकर कहा कि सभी इसी प्रकार 28 अक्टूवर तक घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें. साथ ही प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को बताएं.

मतदाता जागरुकता रथ किया गया रवाना

कोरोना वायरस बचाव को लेकर दिए जा रहे निर्देश
आयुक्त ने जिले के आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता इत्यादि को निर्देश दिया कि आप घर-घर जाकर मतदाताओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें. उन्होंने छाता अभियान और नमस्ते अभियान में लगे सभी कर्मियों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने और मास्क पहन कर कार्यो में शामिल होने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज से जिले के सभी गांव, टोलों, पंचायतों, प्रखंडों, नगर परिषद, नगर पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, शिक्षा सेवक इत्यादि के माध्यम से घर-घर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जाएगा. साथ हीं मतदाताओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया जाएगा.

छाता अभियान में भाग लेती आंगनबाड़ी सेविकाएं

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया गया मास्क
वहीं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बतीसभवरिया मोड़ के पास मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए लाईट लगाया गया है. साथ हीं अरवल मोड़ पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मास्क बनाया गया है. जिसमें जिला निर्वाचन लोगों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता संदेश भी डाला गया है. वहीं स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मास्क का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details