जहानाबाद: कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है. अपने सभी बॉर्डर को सील कर दिया है और हर आने जाने वालों को लेकर चौकसी बरती जा रही है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, जो बेवजह सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं उनसे फाइन भी लिया जा रहा है.
लॉक डाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, सड़कों पर बेवजह घूमने पर लग रहा फाइन - जिला प्रशासन अलर्ट
लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद डीएम नवीन कुमार लगातार सड़कों पर उतर कर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के साथ सख्ती भी बरत रहे हैं. सभी बॉर्डर को सील करने के बाद डीएम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद डीएम नवीन कुमार लगातार सड़कों पर उतर कर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के साथ सख्ती भी बरत रहे हैं. सभी बॉर्डर को सील करने के बाद डीएम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर कैसे बचाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों के बाहर भीड़ लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने बैंक कर्मियों को दिशा निर्देश दिया.
सड़कों पर बेवजह घूमने पर फाइन
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि लॉक डाउन बढ़ जाने के बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. साथ ही लोगों से अपील की है कि घर में ही ज्यादा समय बिताएं. जो समय दिया गया उसी दौरान बाहर निकल कर खरीदारी करें. वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर बाहर निकलें. वहीं, जो लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं उनसे फाइन लेकर उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया जा रहा है.