जहानाबाद: जिले में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग और समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिव्यांग छात्रों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम नवीन कुमार ने की. उन्होंने 30 दिव्यांग बच्चों को साइकिल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
जहानाबाद: DM ने दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल का किया वितरण, 30 बच्चों को मिला लाभ - ट्राई साइकिल का वितरण
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकार हर प्रकार के कार्य कर रही है. यह कार्यक्रम जिले के दिव्यांग छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है, इससे दिव्यांगजनों के साथ-साथ दिव्यांग छात्रों का भी उत्थान हो सकेगा.
ट्राई साइकिल का वितरण
कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीएम ने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा विभाग की बहुत अच्छी पहल है. जो दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा कि आप अपने क्षमता को कभी भी कम न होने दें. आपकी सहायता के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अग्रसर है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन हर प्रकार से कार्य कर रहा है. डीएम ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन हमेशा ही प्रयासरत रहा है और आगे भी प्रयास करता रहेगा.
मतदान करने की अपील
डीएम ने कहा कि हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि दिव्यांगजन हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ कर आमजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. जिला प्रशासन की ओर से इस बार आगामी बिहार विधानसभा आम निवार्चन के लिए दिव्यांगजनों की सतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ के माध्यम से उनका नाम जोड़ने को कहा है. साथ ही उन्हें मतदान केन्द्र पर पहुंचाने के लिए सभी तैयारी की जा रही है. उन्होने बच्चों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बुनियाद केन्द्र और सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से सम्पर्क करें.