जहानाबाद:'जहां चाह, वहां राह' धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने इस कथन को सच साबित कर दिखाया है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर स्थित मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत को साल 2019 में भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने पंचायत में तेज विकास कर गांव की सूरत बदल दी है.
बेहतर विकास के लिए धरनई पंचायत को इस साल देश में पहला स्थान मिला है. सरकार के पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है. आज मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत की चर्चा पूरे देश में हो रही है.
गांव में बना उप स्वास्थ्य केंद्र आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में है धरनई पंचायत
मुखिया अजय सिंह यादव ने धरनई को आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. मुखिया का कहना है कि जब वे इस पंचायत में आए थे तो कुछ भी नहीं था. अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने निरंतर कोशिश की और सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश की.
'ऐसे मुखिया पाकर हम धन्य हो गए'
धरनई पंचायत के मुखिया से स्थानीय ग्रामीण काफी संतुष्ट नजर आते हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे मुखिया पाकर वे धन्य हो गए. अब इस गांव में पक्की सड़क है, नाली-पोखर हैं, पीने को साफ पानी है. साथ ही साथ बच्चों के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था है, ग्रामीणों के लिए बेहतर उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं. लोग बताते हैं कि उन्हें ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुखिया अजय सिंह के काम से वे काफी खुश हैं.