जहानाबादःकोरोना वायरस के खतरे और लॉग डाउन के बावजूद रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. वहीं, श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस जैसे महामारी को दूर भगाने के लिए प्रार्थना की.
कोरोना पर भारी है यहां आस्था, मंदिर में जाकर वायरस को दूर भगाने के लिए की प्रार्थना - bihar latest news
रामनवमी को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे है और मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं लगा रहे. हालांकि मंदिर के कमेटी की ओर से मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और श्रद्धालु गेट के पास से ही पूजा अर्चना कर रहे हैं और हवन कर कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
रामनवमी को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे है और मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं लगा रहे. हालांकि मंदिर कमेटी की ओर से मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और श्रद्धालु गेट के पास से ही पूजा अर्चना कर रहे हैं और हवन कर कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का कर रहे पालन
बताते चलें कि रामनवमी के मौके पर जहानाबाद जिले में काफी रोनक होता है. पर इस बार कोरोना वायरस के वजह से 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. जिसको लेकर इस बार लोगों में काफी मायूसी भी है. लेकिन उसका पालन भी लोग कर रहे हैं. जिसको लेकर मंदिर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवा रहे हैं.