जहानाबादःपूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Paid Tribute To Mundrika Singh) जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मुंद्रिका सिंह को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उनके समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दकी, सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता समेत कई विधायक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में मुंद्रिका सिंह यादव की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि, बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक
प्रखर समाजवादी व संघर्षशील नेता थे मुंद्रिका सिंहः आपको बता दें कि मुंद्रिका सिंह यादव राष्ट्रीय जनता दल के प्रखर समाजवादी नेता मंत्री रह चुके हैं. जहानाबाद में आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई. वो प्रखर समाजवादी व संघर्षशील नेता थे. उनकी कथनी और करनी में समानता रहती थी. वे सभी वर्ग के लोगों के चहेते थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत राजद के कई बड़े नेताओं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने कहा कि हर किसी के सुख दुख में मुंद्रिका बाबू शामिल रहते थे, वे सादा जीवन और उच्च विचार के वे व्यक्ति थे. अमर शहीद जगदेव प्रसाद को वे अपना आदर्श मानते थे.
जहानाबाद में मुंद्रिका सिंह की मूर्ति का निर्माणः जहानाबाद में पूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की मूर्ति का निर्माण भी शुरू हो गया है. हालांकि इससे पहले इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली प्रदेश करणी सेना ने कहा है कि क्षेत्र वासियों की मांग पर वहां बिहार के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह की मूर्ति का अनावरण होना था लेकिन उनकी प्रतिमा की जगह पर मुंद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा लगाई जा रही है, जो गलत है. दिल्ली करणी सेना ने इस पर विरोध भी जताया है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बेला हमलाः करणी सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ए टू जेड की बात करते हैं तो फिर ऐसा क्यों हो रहा है. हमारी मांग है कि वहां पर स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह जी का मूर्ति अनावरण हो. यह मुद्दा राजपूतों के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है. राजद से जितने भी छत्रिय समाज के जुड़े नेता हैं. हम उनसे इस मसले पर बात कर रहे हैं. हमारी मांग है कि वहां पर बाबू श्याम नारायण सिंह जी की मूर्ति का अनावरण होना चाहिए.