जहानाबाद: कल्पा ओपी क्षेत्र केकिनारी गांव में बड़ा हादसा हुआ. यहां करंट लगने से एक व्यक्ति नीतीश कुमार की मौत हो गई है.
जहानाबाद: करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - Kalpa OP area of Jehanabad
जहानाबाद के कल्पा ओपी क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
नीतीश सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला था. तभी 11,000 वोल्ट की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में नीतीश आ गया.
बिजली विभाग उदासीन
ग्रामीणों कहना है कि इस तरह की घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का रवैया उदासीन बना हुआ है. तारों की हालत जर्जर है, जो कभी भी टूट सकते हैं. फिर भी विभाग की ओर से इन्हें दुरुस्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता.