बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: जहानाबाद में मिला मृत हिरण, कुत्तों के झुंड ने बनाया शिकार

जहानाबाद के एरोड्रम में दुर्लभ वन्य जीव हिरण का छत विक्षत शव मिला है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में मिला मृत हिरण
जहानाबाद में मिला मृत हिरण

By

Published : Mar 14, 2023, 4:52 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद के एरोड्रम में एक मृत हिरण (jehanabad dead deer) मिला है. कुत्तों ने दुर्लभ वन्य जीव हिरण के शव पूरी तरह छत विक्षत कर दिया था. जानवरों द्वारा उसे घसीट कर लाया गया है. हिरण का शव मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हिरण का शव बरामद किया. वन विभाग मृत हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Jehanabad News: पत्नी से झगड़ा कर पति ने कर ली आत्महत्या, पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया शव

हिरण को देखने के लिए उमड़ी भीड़:दुर्लभ वन्य जीव हिरण के शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हिरण हुलासगंज या मखदुमपुर के आसपास से किसी तरह झुण्ड से भटक गया होगा. जहानाबाद में हिरण के बरमदगी से क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृत हिरण का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया के जहानाबाद के आसपास हिरणों की मौजूदगी नहीं है. आसपास के इलाके से भटक कर आये हिरण को रात में कुत्तों या सियार के झुण्ड ने काट कर मार डाला होगा.


वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा:जहानाबाद में पदस्थापित वन विभाग के रेज पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि नगर थाना के पुलिस के द्वारा हमें सूचना दी गई कि जहानाबाद के एरोड्रम में एक मृत अवस्था में हिरण पड़ा हुआ है. जिसे कुत्ते नोच रहे हैं. फौरन अपने पदाधिकारियों को भेजा. हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की किस अवस्था में इसकी मृत्यु हुई है. पोस्टमार्टम के बाद उस हिरण को जमीन में गड्ढे खोदकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

"जहानाबाद के एरोड्रम में मृत हिरण की मिलने की सूचना मिली है. वन विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया है. हिरण का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद हिरण को जमीन में गड्ढे खोदकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा."- अभय कुमार, रेज पदाधिकारी, वन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details