बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बगीचे से शव बरामद, बुधवार शाम से लापता था युवक - जहानाबाद में युवक का शव बरामाद

जहानाबाद में युवक का शव बरामद (Youth body recovered in Jehanabad) किया गया है. घटना जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के हाटी गांव की है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक कुछ समय से डिप्रेशन में था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में युवक का मिला शव
जहानाबाद में युवक का मिला शव

By

Published : Nov 10, 2022, 1:33 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में युवक का शव(Dead body of youth in Jehanabad) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना जिले के काको थाना क्षेत्र के हाटी गांव की है. जहां गांव के पास के बगीचे से युवक का शव बरामद हुआ है. गांव के लोग गुरुवार की सुबह बगीचे की तरफ गए तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. शव की पहचान सुजीत कुमार नाम के युवक के रूप में की गई है. वह हाटी गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें-जहानाबाद में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डिप्रेशन में था युवक: बताया जा रहा है कि हाटी गांव निवासी 30 वर्षीय सुजीत कुमार बुधवार की शाम से ही अपने घर से लापता था. परिजन द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी. इस घटना की सूचना इसके परिजन द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस भी सुजीत कुमार की खोजबीन में लगातार लगा हुई थी. गुरुवार सुबह सुजीत कुमार का शव गांव के पास एक बगीचे से बरामद हुआ है. घटनास्थल से मोटरसाइकिल और सल्फास का गोली भी बरामद की गई है. लोगों का कहना है कि यह युवक काफी डिप्रेशन में चल रहा था. कई लोगों से पैसे की मांग कर रहा था लेकिन पैसा नहीं मिलने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली है. वहीं परिजन का आरोप है कि इसकी हत्या की गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच: मौत की खबर का पता लगते ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक पांडे पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि घटनास्थल से सल्फास की गोली बरामद की गई है. इससे प्रतीत होता है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है. लेकिन सभी पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.

"घटनास्थल से सल्फास की गोली बरामद की गई है. इससे प्रतीत होता है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है. लेकिन सभी पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया है."-अशोक पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी

पढ़ें-बक्सरः घरेलू कलह से परेशान 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details