जहानाबाद/रोहतास: सोमवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद हो गए. दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया. पैतृक गांव पहुंचते ही दोनों जिलों की सीमा पर ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद तुम्हारा नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने नम आंखों से शहीदों को सलामी दी.
जहानाबाद के शहीद लवकुश शर्मा का पार्थिर शरीर जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश किया. जहानाबाद की सूनसान सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. सभी लोगों की आंखें नम हो गई. लोग नम आंखों से जिले के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे. तिरंगा लेकर पहुंचे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लवकुश शर्मा के पार्थिव शरीर को सलामी दी.
जहानाबाद और रोहतास पहुंचे शहीदों के शव पंचतत्व में विलीन हुए लवकुश शर्मा
जिले की सीमा पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी संजय कुमार अम्बष्ट ने लवकुश शर्मा के शव यात्रा को स्कार्ट किया. इसके बाद पार्थिव शरीर अईरा गांव तक पहुंचा. जहां पहले से मौजूद डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारी शव यात्रा में शामिल हुए. शहीद लवकुश शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अईरा में ही किया गया. इस दौरान लवकुश शर्मा के पार्थिव शरीर को गार्ड-ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.
शहीद खुर्शीद खान की शव यात्रा में शामिल जन सैलाब रोहतास पहुंचा जवान खुर्शीद खान का पार्थिव शरीर
शहीद जवान खुर्शीद खान का पार्थिव शरीर रोहतास बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला गांव पहुंचा. खुर्शीद का शव पहुंचते ही गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई. चारो ओर शहीद जवान की शहादत को लेकर नारे लगाए जाने लगे.
- खुर्शीद खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
- इस दौरान खुर्शीद खान अमर रहे के नारे लगाए गये.
- लोगों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद को विदाई दी.
दोनों शहीदों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.