जहानाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनवारा बधार में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. बुधवार की सुबह बनवारा बधार में कुछ लोग काम करने के लिए जा रहे थे. तभी उन्होंने पेड़ से लटक रहे युवक का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.
जहानाबाद: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना क्षेत्र के बनवारा बधार में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव निवासी सुरेंद्र दास के रूप में की गई है.
नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ से लटक रहे युवक का पेड़ से नीचे उतारा. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव का निवासी सुरेंद्र दास के रुप में की गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक शराब का काफी सेवन करता था. युवक का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था. लेकिन मंगलवार को सुरेंद्र वहां से फरार हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक नहीं मिला.
जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है.