जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक होटल में एक कारीगर का शव मिला (Crime In Jehanabad) है. जिले के मखदुमपुर बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब एक होटल में काम करने वाले एक कारीगर ने आत्महत्या कर लिया. बाढ़ जिले का निवासी सुबोध कुमार मखदुमपुर बाजार स्थित एक होटल प्रतिष्ठान में कई महीनों से कारीगर का काम कर रहा था. लेकिन सोमवार की रात्रि में जिस कमरे में सोया हुआ था. उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब इस बात की जानकारी होटल संचालक को मिली तो होटल संचालक घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में दो दिन से लापता बाप-बेटे का शव पोखर में मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
होटल के कमरे में मिला कारीगर का शव :आत्महत्या कीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष रवि भूषण का कहना है कि घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. घटना प्रेम प्रसंग को लेकर बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि एक लड़की से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस लड़की के साथ कुछ लोगों ने इसे देख भी लिया था. जिसके बाद होटल संचालक ने इस तरह की हरकत करने से मना कर दिया था. हिदायत दी थी कि इस तरह का काम वह ना करें. लेकिन इसी बीच सोमवार 17 अक्टूबर की रात्रि में इस व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया.
'प्रेम प्रसंग में कारीगर की आत्महत्या करने की बात बताई जा रही है. घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.'- रवि भूषण, थाना अध्यक्ष
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका :लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही आत्महत्या किया है. पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण पता लगाया जा रहा है. यह व्यक्ति ने कैसे आत्महत्या किया है, सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है?. इसके बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सुसाइड की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.