बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: 'चलती ट्रेन के आगे कूदा अज्ञात युवक', दर्दनाक मौत - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. रेल पुलिस ने बताया कि युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. रेल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

रेलवे स्टेशन से मिला शव
रेलवे स्टेशन से मिला शव

By

Published : Jan 31, 2023, 7:04 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक से एक युवक (Dead body of youth found in Jehanabad) का शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान नहीं हुई है. शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. जिसे पुलिस पहचान में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर मेमू पैसेंजर ट्रेन आ रही थी तभी युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : Jehanabad News: सड़क किनारे पइन से युवक की लाश बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

स्टेशन पर अफरातफरी:रेल थाना की पुलिस ने बताया कि घटनामंगलवार दोपहर की है. जहानाबाद के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन आ रही थी. एक युवक स्टेशन पर खड़ा था और वह ट्रेन आते ही रेल पटरी पर छलांग लगा दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस घटना से जहानाबाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

"जहानाबाद रेलवे स्टेशन से युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. शव के पास से एक मोबाइल मिला है. बरामद किए गए मोबाइल से इसके परिजन की नंबर की तलाश की जा रही है. जल्द ही इसे परिजन को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी."-रेल थाने के पुलिसकर्मी

घटनास्थल से मोबाइल बरामद:पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान नहीं हुई है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. जिसे पुलिस पहचान करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. युवक किस कारण से आत्महत्या की है. युवक कहां का रहने वाला है और वह कैसे स्टेशन पर पहुंचा था. इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details