जहानाबाद: निसर्ग चक्रवात को देखते हुये मौसम विभाग ने 24 घंटों का अलर्ट जारी किया था. इस दौरान जिले में भी बारिश देखने को मिली. शुक्रवार को जिले में दिन भर बारिश हुई. भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा.
जहानाबद में हुई दिनभर बारिश से लोगों को मिली गर्मी से निजात, जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जहानाबाद में शुक्रवार को हुई दिनभर बारिश से एकतरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली तो दूसरी तरफ जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी भी हुई. वहीं नगर निगम द्वारा किया जा रहा काम भी प्रभावित हुआ.
शुक्रवार की सुबह से ही आकाश में बादल दिखे. 11 बजे के बाद तेज आंधी के साथ बारिश होनी शुरू हुई. दिन भर ये बारिश हुई. इस वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के कारण स्टेशन रोड, फिदा हुसैन मोड़, मला चौक के आसपास के सड़कों पर पानी भर गया.
लोगों ने ली राहत की सांस
बारिश से एकतरफ लोगों को परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन दूसरी तरफ लोगों ने उमस भरी गर्मी से भी राहत की सांस ली. वहीं नगर परिषद द्वारा नालियों के सफाई का काम भी प्रभावित हुआ. बारिश के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पाई और फिर से जलजमाव हो गया.