बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में निकाली गई साइकिल रैली, मतदाताओं को किया गया जागरूक - जहानाबाद में मतदाता जागरुकता रैली

जहानाबाद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों से मास्क पहनकर लोगों से वोट देने की अपील की गई.

jehanabad
जहानाबाद में साइकिल रैली

By

Published : Oct 10, 2020, 10:29 PM IST

जहानाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम नवीन कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 की तैयारियों के मद्देनजर जिले में स्वीप अंतर्गत जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जागरुकता के लिए प्रखंड स्तर पर सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए साइकिल अभियान चलाया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
इसके माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर वोट करने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर मतदान करने को प्रेरित किया गया. 11 अक्टूबर को जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए और मास्क पहनकर जुड़ने की अपील की गयी है.

जीविका दीदी कर रहीं जागरूक
डीएम ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर सेविका, सहायिका, आशा और जीविका दीदियों की ओर से मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव की तैयारियों से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि जिले में तीनों विधानसभा में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में एक एक बूथ दिव्यांगजन के लिए बनाया जा रहा है.

संवीक्षा की प्रक्रिया समाप्त
इसके अलावे ऑल वुमेन बूथ 33 बनाए जा रहे हैं. जहाॅ सभी कर्मी महिला होंगी. जिले में 205 मिश्रित बूथ होंगे. जिले मे निर्वाचन के लिए नामांकन और संवीक्षा की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details