जहानाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम नवीन कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 की तैयारियों के मद्देनजर जिले में स्वीप अंतर्गत जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जागरुकता के लिए प्रखंड स्तर पर सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए साइकिल अभियान चलाया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
इसके माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर वोट करने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर मतदान करने को प्रेरित किया गया. 11 अक्टूबर को जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए और मास्क पहनकर जुड़ने की अपील की गयी है.