बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: शहीद गोपाल शर्मा को दी गई अंतिम विदाई, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब - CRPF jawan dies

छत्तीसगढ़ के CRPF में कार्यरत गोपाल उर्फ सोनू नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे वो बूरी तरह झुलस गए. इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया.

Jehanabad
जवान की अंतिम विदाई

By

Published : Nov 6, 2020, 10:56 PM IST

जहानाबाद: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए जवान गोपाल शर्मा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जहानाबाद के कल्पा गांव पहुंचा. इसके बाद अपने शहीद बेटे की एक झलक पाने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान ने शहीद गोपाल शर्मा को आखिरी विदाई दी.

तार की चपेट में आने से जवान की मौत
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद के कल्पा गांव के लाल CRPF में कार्यरत गोपाल उर्फ सोनू छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए थे. छत्तीसगढ़ के CRPF में कार्यरत गोपाल उर्फ सोनू नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे वो बूरी तरह झुलस गए. इलाज के दौरान उनका का निधन हो गया.

शहीद गोपाल शर्मा को दी गई अंतिम विदाई

ग्रामीण गमगीन
जब शहीद गोपाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद की मां अपने बेटे को देख कर बेहोश हो गई, तो वहीं पिता के आंखें सूख गई है. जिस बेटे की बारात सजाने की तैयारी हो रही थी, उस बेटे की पार्थिव शरीर देख पूरे गांव का माहौल गमगीन था. शहीद के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए पूरे इलाके के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details