जहानाबादः लगभग 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से बाजार खोलने की छूट दी गई. लेकिन इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई. लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे.
बाजार में भीड़
सड़कों पर आम दिनों की तरह गाड़ियों की आवाजाही होने लगी. दुकानों पर खरीददारों की भीड़ जुट रही है. कुछ लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे. जबकि लॉकडाउन में छूट इस शर्त के साथ दी गई थी कि बहुत जरूरी होने पर ही बाजार जाए. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य और लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखने को कहा गया था.