जहानाबादःजिले में दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दीपावली पर्व को लेकर शहर की दुकानें और शोरूम सजने लगे हैं. ज्वेलरी शॉप समेत बर्तन दुकानों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की गई है. वहीं, दीपावली में पूजा करने के लिए मिट्टी के बर्तन दीये और गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति भी लोग खरीद रहे हैं.
दुकानदारों को ज्यादा बिक्री ना होने का डर
धनतेरस को लेकर दुकानदारों को बिक्री की काफी उम्मीद है. लेकिन बीते दिनों शहर में हुए तनाव को लेकर दुकानदारों को ज्यादा बिक्री ना होने का डर भी सता रहा है. चाइनीज लाइट भी पहले की अपेक्षा नहीं बिक पा रही है. दाम बढ़ जाने की वजह से भी लोग पहले की तरह समान नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों के रोजी रोजगार पर काफी असर पड़ रहा है.
धनतेरस पर बर्तन खरीदते लोग शहर में हुए तनाव का असर बाजारों पर
वहीं, बीते दिनों शहर में तनाव की वजह से इसका असर बाजारों में काफी दिखाई दे रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल से इस साल बाजार काफी मंदा हो गया. सामानों की बिक्री नहीं हो पा रही है. ग्राहक भी मानते हैं कि मंहगाई के कारण पहले की अपेक्षा इस बार सामान खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. बीते दिनों शहर में हुए तनाव की वजह से सामानों पर दाम बढ़ा दिया गया है.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
इस बार जिला प्रशासन ने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि फटाखा वही लोग बेच पाएंगे जो लाइसेंस धारी होंगे. उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. छठ पूजा को लेकर घाटों का निर्माण और साफ-सफाई की जा रही है.