जहानाबादःबिहार के जहानाबाद में तिलकूट खरीदना पंचायत सेवक को महंगा पड़ गया. उच्चक्कों ने झांसा देकर कार में रखे 10 लाख रुपया (10 Lakh Snatched In Jehanabad) लेकर भाग निकला. जब तक पंचायत सेवक कुछ समझ पाते अपराधी मौके से फरार (Criminals Snatched Money In Jehanabad) हो गया. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. यह मामला शनिवार दोपहर 12 बजे जहानाबाद नगर थाना (Jehanabad Nagar Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत अंबेडकर चौक के पास की है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख रुपया उड़ाया, बैंक से पीछे लग गए थे बदमाश
"पीड़ित पंचायत सेवक सुनील कुमार ने अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपए चोरी किये जाने की बात बताई है. अभी जांच जारी है. पूरा मामला क्या है. जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा."-पुलिस अधिकारी, जहानाबाद नगर थाना
कैसे गायब हुआ 10 लाख वाला बैगःदरअसल मखदुमपुर प्रखंड के एक पंचायत सेवक दरअसल सुनील कुमार कार से पटना के एक जमीन कारोबारी को देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर जा रहा था. इसी बीच जहानाबाद हॉस्पिटल मोड़ के समीप दवाई लेने लगा. और ड्राइवर को बोला कि पुल के समीप से तिलकुट लेकर आओ. जब ड्राइवर तिलकुट लेकर आया तो एक व्यक्ति ने ड्राइवर को आकर बोला कि तुम्हारे कार से मोबिल टपक रहा है. मोबिल चूने की बात सुनकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद बाहर निकलकर कार के बोनट उठाकर जब देखने लगा. तभी उचक्का पैसे से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएंःबता दें कि जहानाबाद में ये कोई पहली घटना नहीं है. कुछ दिन पहले ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से लगभग पौने दो लाख की इसी तरह से ठगी हुई थी. पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.