जहानाबाद: घोसी सड़क पर कडरूआ पुल के समीप अपराधियों ने लूट के इरादे से एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया. महिला की पहचान अमथुआ गांव की निवासी संजना कुमारी के रूप में हुई है. महिला अपने देवर के साथ मोटर साइकिल से जहानाबाद सामान खरीदने जा रही थी. बाइक जैसे ही कडरूआ पुल के समीप पहुंची कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रूकवानी चाही.
जहानाबाद: अपराधियों ने महिला को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर - कडरूआ पुल के समीप अपराधियों ने मारी गोली
जिले के घोसी सड़क पर कडरूआ पुल के समीप अपराधियों ने लूट के इरादे से एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
लूट के इरादे से अपराधियों ने महिला को मारी गोली
इसी बीच बाइक चालक अर्जुन कुमार को उनके हाव भाव देखकर संदेह हुआ. उसने बाइक की गति को तेज कर दिया. इसी बीच अपराधियों द्वारा गोली चला दी गई. गोली लगते ही महिला चलती बाइक से गिर पड़ी और चिल्लाने लगी.
महिला के चिखने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर आए. और इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद ले गए. जहां डॉक्टर द्वारा महिला की गंभीर हालत देखकर उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है.