जहानाबाद: राजधानी पटना समेत प्रदेश में हौसला बुलंद बदमाश लूट, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां महिला से चेन छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक बिहार पुलिस का जवान बताया जा रहा है.
अपराधी ने चेन छीनने का विरोध करने पर सड़क के बीचोंबीच पुलिस के जवान को मारी गोली - Criminals shot policeman in jehanabad
जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पुलिस का जवान बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी.
जवान को मारी गोली
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अपराधी की धरपकड़ करने के लिए पुलिस द्वारा जिले के सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही आने-जाने वालों को जांच की जा रही है.
अपडेट जारी है..