जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के घटकन गांव में उसे समय अपना तफरी मच गई, जब आपसी विवाद में गोलीबारीमें मंजू देवी नामक महिला के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंजू देवी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे गोतिया ने गाय की चोरी करवा दी थी. इसी को लेकर लगभग 1 महीने से विवाद चल रहा था.
बकरी के विवाद में गोलीबारी : इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों में कहा सुनी हुई. तभी मंजू देवी अपनी बकरी को लाने के लिए घर के आगे खेत में गई थी. उसी जगह अमरजीत यादव बैठा हुआ था और कहा कि मुझ पर तुम गाय चोरी का आरोप लगा रही है. इसी बात में को लेकर उसे मारपीट करने लगा. तभी वह महिला उसे जगह से भागने लगी और अमरजीत ने गोली चला दी. जिसके कारण महिला के पैर में गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.