बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

बिहार के जहानाबाद मे करंट से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद जहां परिवार में गम का माहौल है. वहीं मृतक के गांव में भी मायूसी छाई हुई है. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर....

करंट से महिला की मौत
करंट से महिला की मौत

By

Published : Aug 10, 2023, 7:42 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में करंटसे महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला पशु चारा लाने के लिए बाधार गई थी. बिजली का तार टूटकर गिरा पड़ा हुआ था. जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: Jehanabad News: नवविवाहिता की करंट लगने से मौत, परिजनों का आरोप- ससुरालवालों ने दहेज के लिए मार डाला


जहानाबाद में करंट लगने से महिला की मौत: महिला की पहचान मलाठी गांव की बानो देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि महिला पशु के लिए चारा लाने के लिए बाधार में गई थी. जहां बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ था. तभी उसे जोर का झटका लगा और झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना इसके परिवारवालों को दी. आनन फानन में परिवारजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप: महिला की मौत की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों का कहना है बिजली विभाग के लापरवाही के कारण घटना घटी है. जर्जर तार होने के कारण बिजली के तार टूट कर गिरा गया था. बता दें कि इससे पहले भी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कई जानें जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details