जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में साइबर ठगी करने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी एटीएम हैक कर पैसों की हेरा फेरी करता था. दरअसल, सोमवार को जहानाबाद शहर के अरवल मोड़ के पास बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को दोनों शातिर ने मिलकर हैक कर दिया. मौजूद एक ग्राहक को इसकी भनक लगी तो उसने तुरंत टाउन थानाध्यक्ष निखिल कुमार को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंःBihar Cyber Crime: साइबर ठगी करने वाले 100 एप्लीकेशन और 4 हजार नंबर को कराया बंद, ADG बोले- लोगों को किया जा रहा अवेयर
दो जगह बैरिकेडिंग तोड़ीः सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष ने अरवल मोड़ पर मौजूद गश्ती दल को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया. तब तक दोनों अपराधी कार से भागने लगे. काको मोड़ के पास मौजूद पुलिस बल के बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. पुलिस ने अगले थाने कड़ौना को इसकी सूचना दी. अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने बैरिकेडिंग लगाया, लेकिन दोनों अपराधियों ने उस बैरिकेडिंग को भी तोड़कर फरार हो गए.
मसौढी थाना ने पकड़ाः इसके बाद जहानाबाद पुलिस ने इसकी सूचना पटना जिले के मसौढी थाने को दी. मसौढी थाने की पुलिस ने किसी तरह कादिर गंज के पास कार को रोक कर दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर जहानाबाद टाउन थाना लाया गया है. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने के दौरान इन लोगों ने कई एटीएम फेंक दिए.
"सूचना मिली थी कि दो अपराधी एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद गश्ती दल को भेजा गया, लेकिन दोनों अपराधी कार से फरार हो गए. इस दौरान दो जगह बैरेकिडिंग को तोड़कर फरार हो गया. पटना के मसौढ़ी पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है."-निखिल कुमार, थानाध्यक्ष, टाउन थाना, जहानाबाद
दोनों अपराधी गया के रहने वाले हैंः दोनों अपराधी की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पहला चुन्नू सिंह, जो महाराजबिगहा का निवासी है. वहीं दूसरा धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रिंस, जोकि शाहबाजपुर गांव का रहने वाला है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पर कई थानों में पहले से भी मामले दर्ज हैं. जहानाबाद और आसपास के इलाकों में एटीएम फ्रॉड की यह पहली घटना नहीं है. कई मामले हैं जिनमें कुछ का खुलासे हुए हैं.