बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक में कपड़ों के बोरों में छिपा कर झारखंड से लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया जब्त - Truck loaded with liquor seized in Jehanabad

Liquor Smuggling From Jharkhand To Bihar: बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को जब्त किया है. ट्रक झारखंड से बिहार आ रही थी तभी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की. मौके से चालक की गिरफ्तारी भी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 4:30 PM IST

जहानाबाद:बिहार में शराबबंदी लागू है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम प्रदेश में इसे प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कस रही है. बिहार के जहानाबाद में पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना की पुलिस ने मखदुमपुर बाजार से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

जहानाबाद में शराब से भरा ट्रक जब्त : बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड के तरफ से एक ट्रक शराब लेकर पटना जा रही है. इसी सूचना के आधार पर मखदुमपुर बाजार में पुलिस ने उस ट्रक को रोककर जांच की तो कपड़ों के बड़े-बड़े बोरो के अंदर अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में छुपा कर ले जाया जा रहा था. उसके बाद पुलिस ने उसे ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है और साथ ही साथ ट्रक का ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड से लायी जा रही थी शराब: जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शराब की गिनती की जा रही है. अभी तक लगभग 700 पेटी शराब की गिनती हो चुकी है आगे अभी गिनती जारी है. जब्त शराब लाखों रुपए का बताया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक कि जानकारी के अनुसार यह शराब झारखंड से पटना ले जाया जा रहा था. हालांकि पटना में कहां और किसे देना था. इस बात की जानकारी ड्राइवर को अभी तक नहीं थी.

"पुलिस मखदुमपुर बाजार से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है. ट्रक से 700 पेटी शराब बरामद की गई है. पेटी की अभी गिनती जारी है. शराब झारखंड के रास्ते से पटना भेजी जा रही थी. पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है."-राजीव कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी, जहानाबाद

ये भी पढ़ें

Jehanabad News: विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

जहानाबाद पुलिस ने शादी समारोह से बरामद की शराब, हिरासत में होटल मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details