जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद सदर अस्पताल में रंगे हाथों एक चोर पकड़ाया. चोर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगे एसी को टपाने की फिराक में था. लेकिन जब चोर सदर अस्पताल की छत पर चढ़कर एसी के तारों को काट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद चोर को नगर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया गया.
एसी की चोरी करने आया था चोर: गौरतलब है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगे कई एसी के तार को चोर ने काट दिया था और एक-एक कर एसी को ले जाने की फिराक में था. तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों की नजर उस चोर पर पड़ी. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों और सुरक्षाकर्मी के द्वारा उस चोर को अस्पताल की छत से उतार कर उसकी पिटाई की गई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस:पीटाई के दैरान चोर ने बताया कि ऐसी के बाहरी भाग के तार को वह पहले काट देता है. उसके बाद उसके बाहरी भाग को ले जाकर दूसरी जगह बेचने देता है. इस घटना की सूचना सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड के द्वारा स्थानिय नगर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद टाइगर मोबाइल पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई.