जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अपराधी बेखौफ हैं. इस बार जमीन विवाद में शख्स कीजहानाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उसे गोली तब मारी जब वो खाना खाकर अपने मकान की ओर लौट रहा था. पूरा मामला भेलावर ओपी क्षेत्र के पचरुखिया गांव का है. इस वारदात से पूरा इलाका सहम गया.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज
दूध व्यवसाई की गोली मारकर हत्या: बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने पेशे से दूध व्यवसाई और किसान रामाश्रय यादव पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. अंधाधुंध फायरिंग में उन्हें तीन गोलियां लगीं. गोलीबारी की घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने रामाश्रय यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर भेलावर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
जमीन विवाद में गोलियों से भूना : इस मामले में परिजनों का कहना है कि बहुत पहले से जमीन विवाद चल रहा था, उसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस तरीके से गोली मारी गई वो बताता है कि इलाके में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. बदमाश आए दिन इस तरह की वारदात करने में कामयाब हो रहे हैं. इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं. घटना में शामिल अपराधियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
''हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्याकांड के पीछे की वजह क्या है सब छानबीन कर रहे हैं. जमीन विवाद को लेकर कुछ बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.''- ओपी इंचार्ज, भेलावर