बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मंत्री के पास पटना ले गया, दिल्ली ले जाकर किया रेप', युवती का आरोप- 'मदरसा संचालक लड़कियों की करता है सप्लाई' - Jehanabad News

Sexual Exploitation In Jehanabad:बिहार के जहानाबाद में युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मदरसा संचालक पर गंभीर आरोप लगायी है. बताया कि आरोपी देह व्यापार का धंधा करता है और विदेश में लड़की की सप्लाई करता है. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में युवती से यौन शोषण
जहानाबाद में युवती से यौन शोषण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 8:54 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है. पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में जहानाबाद एडीपीओ ने कहा कि युवती ने मेडिकल नहीं कराया है. फिर से मेडिकल कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषणः मामला जिले के नगर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. युवती ने बताया कि मदरसा संचालक नौकरी दिलाने के नाम पर पटना एक मंत्री से मिलने के लिए ले गया था. पटना जाने के बाद पता चला कि मंत्री दिल्ली में हैं. इसके बाद आरोपी दिल्ली जाने की बात कही तो युवती ने इसका विरोध किया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दिल्ली लेकर चला गया.

दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्मः युवती के अनुसार आरोपी दिल्ली में जमा मस्जिद के पास एक होटल में ठहरा था, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती ने बताया कि इस दौरान आरोपी फोन पर किसी से लड़की की सप्लाई का बात कर रहा था. जब युवती काफी दिनों तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोपी को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में युवती को जहानाबाद छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस पर मिलीभगत का आरोपः पीड़िता ने नगर थाना के आईओ सुनील कुमार यादव पर भी गंभीर आरोप लगायी है. उसने बताया कि जब नगर थाने में बयान दर्ज कराने पहुंची तो आईओ ने मेडिकल नहीं कराने की बात कही. कहा कि 'मेडिकल करा लोगे तो तुम्हारी शादी नहीं होगी'. युवती ने डर से मेडिकल नहीं करायी. जब कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए लाया गया तो फिर आईओ ने कहा कि 'मेडकल नहीं करायी हो तो क्या बयान देगी, बोल देना कुछ नहीं हुआ है'.

दोबारा मेडिकल कराएगी पुलिसः पीड़िता ने बताया कि कोर्ट उसने वही बयान दिया जो पुलिस वाले चाहते थे. इसके बाद घर आने पर परिजनों ने डांट लगायी तो फिर से मेडिकल कराने के लिए थाने में आदेवन दिया गया है. युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी मदरसा संचालक और थाने का आईओ दोनों में मिलीभगत है. इस मामले में एसडीपीओ ने जांच करने की बात कही है.

"घटना की जानकारी मिली है. पीड़िता के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. युवती के परिजनों ने मेडिकल कराने से मना कर दिया है. युवती ने दोबारा मेडिकल कराने की इच्छा जतायी है, जिसके लिए कोर्ट में आदेवन दिया गया है. मेडिकल कराने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजीव कुमार, एडीपीओ, जहानाबाद

इससे पहले भी लगे हैं कई आरोपः बता दें कि इससे पहले भी आरोपी पर नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगता रहा है. नौकरी के नाम पर देह व्यापार का भी आरोप लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लड़कियों का विदेश में सप्लाई करता है. कई बार शिकायत आने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. एक बार फिर मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details