बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले - people caught mobile Thief by red handed

जहानाबाद में लोगों ने एक मोबाइल चोर को घर से मोबाइल की चोरी करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ ने चोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद भीड़ ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोबाइल चोर की पिटाई
मोबाइल चोर की पिटाई

By

Published : Aug 10, 2023, 10:12 AM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में लोगों ने एक मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिससे चोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास की है. जहां लोगों ने एक मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर क्या था, लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने पर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियो

भीड़ के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के माधव कॉलोनी के समीप कुछ लोगों ने एक मोबाइल चोर को घर से मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई किया. इस दौरान सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

लोगों ने मोबाइल चोर को जमकर पिटा: पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त चोर को हिरासत में ले लिया और थाना ले जाकर पूछताछ करने में जुट गई है. गिरफ्तार चोर जहानाबाद के शांतिनगर मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि यह काफी दिनों से घरों में घुस कर लोगों का मोबाइल या कीमती सामान चुरा कर भाग जाता था. आज नगीना पुस्तक भंडार के पास के घर से मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया है. जिसके बाद इसकी कुछ पिटाई की गई और उसके बाद इसे थाना में सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details