बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Jehanabad: बालू के पैसों को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, एक शख्स को लगी गोली - One person injured in firing in Jehanabad

जहानाबाद में बालू के पैसों के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक शख्स घायल हो गया. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद सदर अस्पताल
जहानाबाद सदर अस्पताल

By

Published : Aug 16, 2023, 1:24 PM IST

जहानाबाद:बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है. अपराधी छोटी-छोटी बात को लेकर भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां अरहिट दौलतपुर में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें राजेंद्र प्रसाद नामक एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है. विवाद का कारण बालू के पैसों की लेनदेन बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

बालू के पैसों के विवाद में फायरिंग: परिजनों ने घायल राजेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमि उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बालू के पैसा को लेकर विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है.

बदमाशों ने घर पर चढ़कर चलाई गोली: परिजनों के मुताबिक बीते देर रात 6 से 7 लोग घर पर चढ़ गए और फायरिंग करने लगे. जिसमें राजेंद्र प्रसाद को गोली लग गई. वहीं, राजेंद्र प्रसाद के भाई गजेंद्र को भी गोली का छर्रा लगा है. जहानाबाद के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"बालू के पैसा को लेकर विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. देर रात 6 से 7 लोग घर पर चढ़ गए और फायरिंग करने लगे. जिसमें मेरे चाचा को गोली लग गई और मेरे पापा को गोली का छर्रा लगा है. यहां से डॉक्टर पीएमसीएच रेफर कर दिया है."- घायल का भतीजा

आरोपियों की तलाशी में छापेमारी जारी: इधर, गांव में गोलीबारी होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद ओकरी ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करते हुए जांच करने में जुट गई है. पुलिस गोलीबारी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details