जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्याकर दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल जिले के घोसी थाना क्षेत्र में दशहरा मेला घूमने गए एक प्रेमी जोड़े ने देवी मंदिर में शादी रचा ली. जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा, उसके परिवार वाले आग बबूला हो गए और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज
दोनों ने किया था प्रेम विवाह: बताया जा रहा है कि युवती नाबालिग थी और इंटर की पढ़ाई कर रही थी. उसका प्रेम प्रसंग कई महिनों से उसी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक से चल रहा था. मंगलवार की शाम दोनों दशहरा देखने के लिए मेला गए थे जहां उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. शादी रचाकर जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा तो परिवार वाले शादी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए. ससुराल वालों ने लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने जाने से इंकार कर दिया.
शव को खेत में फेंका: जब दोनों ने घर से जाने की बात से इंकार कर दिया तो लड़के के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वालों ने अपना गुनाह छिपाने के लिए लड़की के शव को बगल के खेत में फेंक दिया. बुधवार की सुबह जैसे ही गांव वाले जागे तो देखा कि लड़की का शव बगल के खेत में फेंका हुआ है. इधर बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे गांव में ये घटना आग की तरह फैल गई, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदार अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
"एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. परिजन का आरोप है कि गांव के ही लोगों के द्वारा इस लड़की की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."-ओम प्रकाश, थाना अध्यक्ष