बिहार

bihar

Road Accident In Jehanabad: जहानाबाद में ऑटो पलटने से शख्स की मौत, कुत्ते को बचाने के दौरान हुआ हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:25 PM IST

जहानाबाद में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident in Jehanabad) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा कि भरथुआ गांव के समीप ऑटो पलटने से व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं, तेज आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार सुबह घोसी थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव के समीप एक ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. उक्त व्यक्ति ऑटो से पटना जा रहा था. इस बीच कुत्ते को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ. मृत की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के बड़की बभनपुरा निवासी मनोज कुमार का 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े- Jehanabad News: रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो शख्स की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त

कुत्ते को बचाने के क्रम में हुआ हादसा:घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि बिट्टू आज सुबह अपने घर से ऑटो पर सवार होकर पटना जा रहा था. जैसे ही भरथुआ गांव के समीप ऑटो पहुंची तो बीच सड़क अचानक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के क्रम में चलाक ने ऑटो का हेंडल घुमा दिया. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन देरी से पहुंचने की वजह से उसकी मौत हो गई.

तेज रफ्तार होने के कारण घटना घटी: वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि बिट्टू की मौत हो ई तो परिजन टूट गए. वे अस्पताल परिसर में ही रोने बिलखने लगे. परिवार में कोहराम मच गया. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार होने के कारण यह घटना घटी है. अगर ऑटो नियंत्रण में रहता तो शायद ऑटो नहीं पलटता. लोगों का यह भी कहना है कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. लेकिन वाहन चालक घटना से सीख नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण लगातार कई लोगों की मौत भी हो रही है. उन्हें सतर्क और सावधान रहना चाहिए.

Last Updated : Oct 13, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details