जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शख्स का शव मिला हुआ है. मामला जिले के काको थाना क्षेत्र के नोनही मोड़ स्थित एक ईंट भट्ठे के पास का है. शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हा. मृतक शिव शंकर यादव पटना जिले के पुनपुन रसुला का निवासी बताया जा रहा है. शिव शंकर काको बाजार में व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करता था और बीती रात जब वो घर नहीं लौटा तभी से परिजन उसकी तलाश लग गए थे. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी थी.
पढ़ें-Jehanabad Crime News : पति का था किसी महिला से अवैध संबंध.. परेशान होकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
परिवार ने जताई हत्या के आशंका:रविवार की सुबह मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि ईंट भट्ठे के पास शिव शंकर यादव का शव पड़ा है. इसके बाद मौके पर परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी मौत की वजह: पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि पेड़ से लटका हुआ एक शख्स का शव बरामद हुआ है. परिवार द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि किसी अपराधी द्वारा इसकी हत्या की गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हत्या का कारण साफ हो पाएगा.
"ईंट भट्ठे के पास से एक शखअस का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि किसी अपराधी इसकी हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा."-पुलिस पदाधिकारी