जहाबानादः बिहार के जहानाबाद में उस वक्त लोग आश्चर्यचकित रह गए जब पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा (Dispute between husband and wife in Jehanabad) चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिला पति को थाने नहीं जाने दे रही थी. उसका कहना था कि वह पंचायत स्तर पर ही मामले को सुलझाएगी. हालांकि काफी कोशिश करने के बाद पुलिस ने पति को थाने ले गई.
यह भी पढ़ेंः Must Watch :जमुई में बीच बाजार पत्नी और सास को रॉड से पीटा, गुस्साए लोगों ने दामाद को धुना
पत्नी को धक्के मारकर घर से बाहर निकालाः दरअसल, मामला यह है कि पति अपनी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता है. मंगलवार को पत्नी अपने ससुराल पहुंची थी, लेकिन उसका पति ने घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद अपने वकील दोस्त के साथ फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिला ने पति को बाइक से खींच कर उतार ली और कहा कि 'मैं नहीं जाने दूंगी, पहले मेरा हिसाब करों, जो तुम मेरे साथ किए हो'.