बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: 'मैं नहीं जाने दूंगी, पहले मेरा हिसाब करो'.. पति-पत्नी के बीच घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा - Etv Bharat Bihar

जहानाबाद में पति पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा को देखकर पुलिस भी हैरान है. दरअसल, 11 महीने बाद ससुराल पहुंची पत्नी को पति ने घर से निकाल दिया था और वकील दोस्त के साथ फरार हो रहा था, इसी को लेकर विवाद बढ़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 7:56 PM IST

जहाबानादः बिहार के जहानाबाद में उस वक्त लोग आश्चर्यचकित रह गए जब पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा (Dispute between husband and wife in Jehanabad) चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले जाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिला पति को थाने नहीं जाने दे रही थी. उसका कहना था कि वह पंचायत स्तर पर ही मामले को सुलझाएगी. हालांकि काफी कोशिश करने के बाद पुलिस ने पति को थाने ले गई.

यह भी पढ़ेंः Must Watch :जमुई में बीच बाजार पत्नी और सास को रॉड से पीटा, गुस्साए लोगों ने दामाद को धुना

पत्नी को धक्के मारकर घर से बाहर निकालाः दरअसल, मामला यह है कि पति अपनी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता है. मंगलवार को पत्नी अपने ससुराल पहुंची थी, लेकिन उसका पति ने घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद अपने वकील दोस्त के साथ फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिला ने पति को बाइक से खींच कर उतार ली और कहा कि 'मैं नहीं जाने दूंगी, पहले मेरा हिसाब करों, जो तुम मेरे साथ किए हो'.

4 साल पहले हुई थी शादीः पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसका पति विदेश चला गया और वह मायके में रह रही थी. पति ने बताया था कि जब वह विदेश से लौटेगा तो ससुराल आ जाना. आज जब पति के विदेश से आने की खबर मिली तो महिला ससुराल आयी, लेकिन पति ने घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे नहीं रखना चाहता है.

"2019 में मेरी शादी हुई थी. सादी के बाद मेरे पति विदेश चले गए, उन्होंने विदेश से लौटने पर ससुराल आने की बात कही थी. आज जब हम आए हैं तो हमें रखने से इंकार कर रहे हैं. घर से बाहर निकाल दिए हैं."-पीड़िता

पति तलाक चाहता हैः इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दरअसल, पति का कहना है कि वह उसे तलाक का पेपर पत्नी के घर भिजवा दिया है, लेकिन पत्नी इस बात को इनकार कर रही है. दोनों के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ गया, इसके बाद दोनों को थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details