बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News : प्रिंसिपल करता था अश्लील बातें..छात्राओं ने की पुलिस से शिकायत - जहानाबाद में छेड़खानी

जहानाबाद में गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस बाबत पुलिस ने स्कूल पहुंच कर जांच भी की, इसके बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 8:13 AM IST

जहानाबाद :बिहार के जहानाबाद में शिक्षक पर छेड़खानी का आरोपलगाया गया है. बताया जाता है कि एक स्कूल का प्रधानाध्यापक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था. यह मामला काको थाना क्षेत्र के एक विद्यालय का बताया जा रहा है. विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के प्राचार्य लड़कियों से अश्लील बात करते हैं. लड़कियों ने बताया कि हम लोगों के कपड़ों पर भी प्रधानाध्यापक छींटाकशी करते हैं.

ये भी पढ़ें : जहानाबाद: छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के परिवार के साथ मारपीट

छात्राओं ने की पुलिस से शिकायत : शिक्षा के मंदिर में कुछ शिक्षक जिस तरह से कारनामे कर रहे हैं, इससे शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है. जबकि शिक्षा सचिव केके पाठक शिक्षा में सुधार लाने के लिए विभिन्न तरह की योजना चला रहे हैं, लेकिन जब स्कूल में शिक्षक ही छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर रहे हैं, तो विद्यालय में छात्राओं किस हद तक सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. छात्राओं ने इस घटना की सूचना काको थाना की पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की.

मिड मील नहीं देने का भी आरोप : छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी सही ढंग से नहीं देते हैं और जब छात्राएं कोई मांग करती है तो वह अश्लील बात करने लगते हैं. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही छात्र एवं छात्राओं से काम कराने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में डीएम ने जांच कराई थी और इस प्राचार्य को निलंबित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी प्रधानाध्यापक अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं.

मामले की होगी जांच :इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि "इस बात की जानकारी मुझे नहीं हुई है. मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. प्रधानाध्यापक के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है या फिर किसी सोची समझी साजिश के तहत छात्राओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में मामला सही पाया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी".

Last Updated : Jul 29, 2023, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details