जहानाबाद: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से हत्या की खबर सामने आ रही है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के बाद भी इनपर कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आ रहा है. जहां तालाब की रखवाली करने घर से निकले मछली कारोबारी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया है. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर नूरपुर गांव की है.
तालाब की रखवाली करने निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात अपराधियों ने एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक धामपुर गांव निवासी रविंद्र यादव उर्फ बौदु यादव है, जो मंगलवार देर रात खाना खाकर अपने ही गांव में मौजूद तालाब की रखवाली करने निकला था. जहां हथियारबंद अपराधी तालाब पर पहुंचे और रविंद्र को 7 गोली मार मौके से फरार हो गए, जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
"मेरा भाई मंगलवार रात 9 बजे खाना खाकर तालाब की रखवाली करने निकला था. लेकिन बुधवार सुबह हमे सूचना मिली कि किसी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया है. जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं." - राजेंद्र प्रसाद, मृतक का भाई.