बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Crime: आपसी विवाद में फायरिंग, गोली लगने से किशोर की हालत गंभीर - आपसी विवाद में फायरिंग

जहानाबाद में आपसी विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां गोली लगने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में किशोर पर फायरिंग
जहानाबाद में किशोर पर फायरिंग

By

Published : Aug 5, 2023, 9:18 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के कडौना ओपी क्षेत्र के बुलाकी बीघा गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक किशोर को गोली लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायल किशोर का नाम सुजीत कुमार है जो आठवीं कक्षा का छात्र है.

पढ़ें-जहानाबाद: आपसी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

किशोर के पेट में लगी गोली: किशोर अपने घर से सड़क के किनारे गया था तभी गांव के एक युवक ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिस कारण किशोर को पेट में गोली लग गई. और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

गोली मारने वाला शख्स गिरफ्तार: वहीं डॉक्टर का कहना है कि इस बालक की एक गोली पेट में लगी है जिसके कारण वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसकी गंभीर हालत देखते हुए इसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई है. पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाला शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर परिजन का कहना है कि किसी से उनका विवाद नहीं चल रहा था. हालांकि किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है यह पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

"हमारा किसी के साथ भी कोई विवाद नहीं चल रहा है. किस वजह से गोली मारी गई है ये पुलिस की जांच में पता चलेगा. सुजीत आठवीं कक्षा का छात्र है. डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है." - घायल के परिजन

"एक किशोर को पेट में गोली लगी है. उसका प्राथमिक इलाज करके पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है."-डॉक्टर, सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details