जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार किया गया. वह दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा था. उसके परीक्षा केंद्र के हाॅल से गिरफ्तार किया गया है. यह मामला शहर के गौतम बुद्ध इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र का है. परीक्षा में मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. फर्जी परीक्षार्थी की पहचान नालंदा जिले के कुंदन कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें :Bihar Teacher Exam 2023 : किशनगंज में धराया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा
दोस्त के बदले दे रहा था परीक्षा : जहानाबाद शहर के गौतम बुद्ध इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए धरा गया. गर थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार 'मुन्ना भाई' ने बताया कि उसे 30 हजार रुपये का प्रलोभन दिया गया. इस कारण वह दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचा था. गिरफ्तार युवक नालंदा जिले का रहने वाला कुंदन कुमार है. कुंदन के अनुसार वह अपने ही गांव के एक दोस्त समीर कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था.
गिरफ्तार मुन्ना भाई से हो रही पूछताछ : पहले दिन की परीक्षा में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. लेकिन दूसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा के दौरान वहां मौजूद शिक्षक को इस बात का पता चल गया. इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट ने पुलिस को बुलाकर कुंदन नामक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है साथ ही आरोपी गिरफ्तार युवक जिस परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था उसके बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है और उसकी भी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.