जहानाबाद: बिहार में बीच की कालाबाजारीसे हाहाकार मचा हुआ है. यह कालाबजारी कोई और नहीं बल्कि सरकारी कर्मियों द्वारा किया जा रहा. इस संंबंध में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सरकारी कर्मियों की मिली भगत से कुछ लोगों द्वारा बीज को स्कॉर्पियो में लादकर ले जाया जा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कॉर्पियो में बीज लादकर ले गए:दरअसल, जिले के रतनी प्रखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज की कालाबाजारी हो रही है. सरकारी कर्मियों की मिली भगत से कुछ लोगों द्वारा स्कॉर्पियो में बीज लादकर ले जाया जा रहा है. ऐसे में जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की भनक लगती है वे मौके पर पहुंच जाते हैं और घटना का वीडियो बनाने लगते हैं.
विभाग के पदाधिकारी की मिली भगत से कालाबाजारी:वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है. इस संबंध में किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के कर्मी एवं बीज वितरण विक्रेता की मिली भगत से बीच की कालाबाजारी की जा रही है. जिले में सरकार द्वारा किसानों को अनुदानीत दर पर बीज उपलब्ध कराया गया है. लेकिन यह बीज किसानों को नहीं देकर कृषि विभाग के पदाधिकारी की मिली भगत से कालाबाजारी करने वाले लोगों को दी जा रही है.
"आप लोगों के माध्यम से रतनी प्रखंड में चल रही कालाबाजारी की जानकारी मिली है. सरकार द्वारा जो बीज किसानों को दिया गया है, कर्मी उसकी कालाबाजारी कर रहे है. मैंने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर सही ढंग से बीज वितरण की जांच कराई जाए तो पूरे जिले में अनियमितता बरती गई है. किसानों को बीज नहीं देकर बिचौलियों के माध्यम से बाजार में बीच बेचा गया है. हम इसकी जांच कर रहे है." - रिची पांडे, जिला पदाधिकारी, जहानाबाद.
इसे भी पढ़े- बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी