जहानाबाद कोर्ट में सरेंडर करने आया हत्यारोपी सुधीर शर्मा. जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हत्या के आरोपी (murder in jehanabad) की जान बच गई, नहीं तो एक बार फिर अनहोनी हो जाती. मामला जिले के सिविल कोर्ट का है. सोमवार को सरेंडर करने के लिए आए हत्या के आरोपी का वकील के चेंबर से अपहरण कर लिया गया. हालांकि जांबाज दारोगा आरोपी को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ेंःGaya Civil Court: हत्या मामले में दोषी करार होते भी भाग निकले दो आरोपी, जानिये आगे क्या हुआ..
सुधीर शर्मा सरेंडर करने आया थाः दरअसल, सोमवार को हत्या का आरोपी सुधीर शर्मा कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया था. कोर्ट में लंच होने के कारण वह वकील के चेंबर में इंतजार कर रहा था. इसी दौरान 6 से 7 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले हाल चाल पूछा, इसके बाद सुधीर शर्मा का अपहरण कर लिया. देखते ही कोर्ट में मौजूद टाउन थाना के दारोगा राजेश कुमार अपहरणकर्ताओं से भिड़ गए और सुधीर शर्मा को बचाया.
इस दौरान दो आरोपियों को पकड़ भी लिया गया, हालांकि इसमें से एक चकमा देकर फरार हो गया. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आए हत्या के आरोपी में भय का माहौल दिखा. उसने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है कि उसकी जान बच गई. नहीं तो पता नहीं अपहरण करने के बाद अपराधी उसके साथ क्या करते? अपहरण के दौरान उसे सड़क पर घसीटा गया.
"302 का आरोपी हूं. कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया था. लंच हो जाने के कारण वकील सुरेंद्र शर्मा के चेंबर में बैठा था. 6 से 7 की संख्या में आए लोगों ने हाल चाल पूछा इसके बाद हमें टांग कर बाहर ले जाने लगे. चिल्लाने की आवाज पर टाउन थाना के दारोगा राजेश जी हमें बचाए. अपहरणकर्ताओं में वीरू शर्मा और राजू कुमार सहित कई लोग थे. प्रशासन ने जान बचा लिया, नहीं तो पता नहीं मेरे साथ क्या होता?"-सुधीर शर्मा, हत्या के आरोपी
15 जुलाई संतोष शर्मा की हत्या हुई थीः गौरतलब है कि पिछले 15 जुलाई को जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी के रहने वाले संतोष शर्मा की बेनीपुर में हत्या हुई थी. हत्या का आरोप सुधीर शर्मा के साथ ही पांच लोगों पर लगा था. सुधीर शर्मा इस मामले में सोमवार को सरेंडर करने जहानाबाद कोर्ट पहुंचा था. इस समय नकाबपोश अपराधियों के साथ उसके गांव के ही दो लोग वकील के चेंबर में उठा ले गए. इस मामले में एक अपहरणकर्ता राजीव कुमार पुलिस की हिरासत में है. बाकी भागने में सफल रहे.