जहानाबाद:बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आम आदमी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. गुरुवार को जहानाबाद में भेलावर ओपी के दारोगा पर हमलाहुआ है. उनके सिर में काफी चोटें आईं है. घटना के बाद उनको आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना में वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सच साबित हुई DGP की बात
भेलावर ओपी के दारोगा पर जानलेवा हमला:बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जहानाबाद में ब्रीफिंग रखी थी. उसी ब्रीफिंग में शामिल होने के बाद जब भेलावर ओपी के दारोगा जितेंद्र सिंह लौट रहे थे, तभी डेढसैया गांव के पास सड़क पर कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रुकवा दिया. जब उन लोगों से पूछा गया कि कौन लोग हैं और क्या चाहते हैं तो पिस्टल रखे अपराधी ने बट से मार दारोगा के सिर पर हमला कर दिया.
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती: इस घटना के बाद घायल जितेंद्र सिंह को पुलिस जवान आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. घायल दारोगा को सिर में गंभीर चोट लगी है. उधर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसपी दीपक रंजन ने हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
"डीएम और एसपी साहब ने दुर्गा पूजा को लेकर जहानाबाद में ब्रीफिंग रखी थी. ब्रीफिंग से लौट के दौरान डेढसैया गांव के पास सड़क पर कुछ लोग मौजूद थे और पुलिस की गाड़ी को उन लोगों ने रुकवा दिया. जब उन लोगों से पूछा गया कि कौन लोग हैं और क्या चाहते हैं तो इस पर एक पिस्टल रखे अपराधी ने बट से मार कर जितेंद्र सिंह को घायल कर दिया. कौन लोग थे और उनका क्या इरादा था, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है"- पुलिसकर्मी, भेलावर थाना